David Johnson Death: पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन की बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई। करीबी लोगों के अनुसार, 52 वर्षीय जॉनसन को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जानकारों के मुताबिक, जॉनसन पिछले एक साल से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जॉनसन को बीते हफ्ते ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो 3 दिन पहले ही घर लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। 

उनके साथ टेस्ट क्रिकेट खेले अनिल कुंबले ने एक्स पर लिखा,"मेरे क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। बहुत जल्दी चले गए "बेनी"!" 90 के दशक के आखिर में जब कर्नाटक घरेलू सर्किट पर हावी था, जॉनसन तेज गेंदबाजों की टीम का हिस्सा थे, जिसमें जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद और डोडा गणेश शामिल थे।

जॉनसन ने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दिल्ली टेस्ट में डेब्यू किया था। इसी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रैड हॉग ने भी पहला टेस्ट खेला था। इसके बाद जॉनसन वो साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गए थे और डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में उतरे थे। यही उनका आखिरी टेस्ट भी साबित हुआ था। जॉनसन हालांकि 2001-02 सीजन तक कर्नाटक के लिए खेलते रहे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी डेविड जॉनसन के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "हमारे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना। खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।" 

1971 में पैदा हुए जॉनसन ने 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 125 विकेट लिए और 33 लिस्ट-ए मुकाबलों में कर्नाटक के लिए 41 विकेट लिए। उन्होंने 1992-93 सीजन में डेब्यू किया और 2001 में अपना अंतिम घरेलू सीजन खेला था।