ENG vs WI 3rd Test: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने टेस्ट में 12 हजार रन पूरे कर लिए, इसी के साथ वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा बने। उनकी उम्र 33 साल, 210 दिन ही है। जबकि सचिन को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में 35 साल, 176 दिन की उम्र लग गई थी।
रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 12,000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हासिल की।
रूट ने लगाई फिफ्टी
रूट ने दोपहर के भोजन के बाद पहली गेंद पर अल्जारी जोसेफ की गेंद को चौका लगाकर 62 रन बनाकर यह मील का पत्थर हासिल किया। पूर्व कप्तान ने मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मेजबान टीम 12 ओवर में पांच विकेट पर 54 रन पर सिमट गई थी, जबकि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 282 रन बनाए थे। रूट ने इस पारी के दौरान अपना 95वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, जो सभी बल्लेबाजों में छठा सर्वश्रेष्ठ है।
पहले नंबर पर हैं इंग्लैंड का ही दिग्गज
दिलचस्प बात यह है कि रूट अपने साथी एलेस्टर कुक के बाद 12,000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 33 साल और 210 दिन की उम्र में हासिल की। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ इस मामले में सबसे उम्रदराज बल्लेबाज थे, जिन्होंने 37 साल 339 दिन की उम्र में यह कीर्तिमान हासिल किया था। रूट ने इस पारी के दौरान वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के 11,953 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
रूट ने 261वीं पारी में बनाए 12 हजार रन , सचिन को लगी थीं 247 पारियां
हालांकि, रूट इस उपलब्धि तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज नहीं हैं, बल्कि इस सूची में नीचे की ओर हैं, जहां केवल कुक उनके पीछे हैं। जहां कुक ने यह उपलब्धि हासिल करने में 275 पारियां लीं, वहीं रूट ने 261वीं पारी में यह कीर्तिमान हासिल किया। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 224 पारियों में 12,000 रन बनाने का सबसे तेज रिकॉर्ड बनाया। सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर हैं, दोनों ने अपनी 247वीं पारी में 12,000 रन पूरे किए।
सबसे ज्यादा रन बनाने में लारा को पीछे छोड़ा
रूट अब टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी बन सकते हैं। ऐसा करते ही वह टेस्ट में सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सचिन ने 15,921 टेस्ट रन बनाए हैं। जबकि रूट ने अभी भी 12 हजार रन का आंकड़ा पार किया। सचिन को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें अगले 2028 तक हर साल 1 हजार रन बनाने होंगे।