नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कुछ टीमों का कैंप भी सज चुका है। इस बीच, आईपीएल के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या जैसे कप्तान नजर आ रहे हैं। लेकिन, इस प्रोमो में आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी नजर नहीं आ रहे। 

स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2024 का जो प्रोमो जारी किया है, वो 90 सेकेंड का है। इसमें हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर नजर आ रहे। इस प्रोमो की शुरुआत ऋषभ पंत के साथ होती है, जो पगड़ी पहनकर दिल्ली में 'एनिमल' फिल्म की याद दिलाते हुए एक ढाबे में प्रवेश करते हैं। आगे वीडियो में 2023 की आईपीएल जीत के बाद एमएस धोनी और रवींद्र जड़ेजा को गले मिलते देख पंत की आंखों में आंसू आ जाते हैं। 

आईपीएल 2024 का प्रोमो वायरल हो रहा
इसके बाद आईपीएल के प्रोमो में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को संस्कारी बंगाली लड़के की तरह दिखाया है। हालांकि, ये छवि तब टूट जाती है, जब वीडियो में रिंकू सिंह गुजरात टाइटंस के खिलाफ छक्का मारते नजर आते हैं और इसके बाद श्रेयस अय्यर खुलकर नाचने लगते हैं। इसे देख उनका परिवार भी हैरान हो जाता है। 

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy Semi Final: बड़े भाई के बाद छोटा भी बना टीम का 'संकटमोचक', दोहरे शतक के बाद अब सेमीफाइनल में ठोकी फिफ्टी

पंत-हार्दिक का अतरंगी अवतार
फिर वीडियो में लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल की एंट्री होती है। वीडियो में वो दोस्तों से घिरे पढ़ाकू छात्र दिख रहे और टीवी पर आरसीबी का मुकाबला चल रहा। जैसे ही अंपायर बल्लेबाज को आउट देता है, केएल राहुल गुस्से में बुक फेंक देते हैं और अंपायर को कोसना शुरू कर देते हैं। वीडियो में राहुल को कहते सुना जा सकता है कि आउट ही नहीं है यार, पागल हैं ये लोग। इसके बाद हार्दिक पंड्या एक कॉरपोरेट ऑफिस में खड़े नजर आ रहे। ये प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।