Ind vs Ban T20 World Cup 2024 Warm up Match:  टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने अभियान की शुरुआत तो 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। लेकिन इससे पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सभी टीमें वॉर्म अप मैच खेल रहीं। भारत 1 जून (शनिवार) को अपना इकलौता वॉर्म अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच के जरिए टीम इंडिया ये अंदाजा लगाना चाहेगी कि यहां का विकेट कैसा खेलता है। टूर्नामेंट के लिए ये स्टेडियम खासतौर पर तैयार किया गया है। यहां मुकाबले ड्रॉप इन पिच पर खेले जाएंगे। ऐसे में विकेट की अहमियत काफी ज्यादा है। 

भारतीय टीम अपने वॉर्म अप मैच का पूरा फायदा उठा पाएगी या नहीं, इसके लिए मौसम का मेहरबान होना जरूरी है। आइए जान लेते हैं कि इस मैच में मौसम कैसा रहेगा? क्या बारिश होगी या मौसम साफ रहेगा। आइए जानते हैं। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को न्यूयॉर्क में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मैच के समय अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री रह सकता है जबकि न्यूनतम 17 डिग्री रह सकता है। यानी क्रिकेट मैच के लिए परफेक्ट कंडीशन रहेगी। दिन में धूप खिली रहेगी। यानी मैच पूरा होने की संभावना है। 

कैसा होगा पिच का मिजाज?
नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम टी20 विश्व कप 2024 के लिए तैयार किया गया है। यहां पर ड्रॉप इन पिच लगाई गई है। यानी विकेट को कहीं और तैयार किया गया है और सिर्फ टूर्नामेंट के लिए यहां लाकर लगाया गया है। इस तरह के विकेट पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेली जाती है। इस तरह के विकेट में अतिरिक्त उछाल होता है। स्टेडियम के पास ही समुद्र भी है। ऐसे में नमी की वजह से विकेट में उछाल हो सकता है। यहां कोई मैच पहले नहीं खेला गया है। ऐसे में विकेट का बर्ताव कैसा होगा, इसे लेकर साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।