T20 World Cup, IND v USA: पिछली बार का रनर अप पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने की कगार पर है। पाकिस्तान ने अबतक तीन मैच खेले हैं और इसमें से एक में ही उसे जीत मिली है। अब अगर पाकिस्तान को अगले राउंड में जगह बनानी है तो उसकी किस्मत की डोर भारत के हाथों में है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम यही दुआ कर रही होगी कि भारत अपने अगले मुकाबले में USA को हरा दे। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान की सुपर-8 की राह थोड़ी आसान हो जाएगी। हालांकि, तब भी पक्के तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि  पाकिस्तान सुपर-8 में पहुंच ही जाएगा। 

पाकिस्तान को पहले मैच में मेजबान यूएसए के हाथों सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद एक लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान को भारत ने 6 रन से हराया था। इसके बाद बाबर आजम एंड कंपनी ने वापसी की और कनाडा को 7 विकेट से हराया और सुपर-8 की रेस में खुद को बनाए रखा। हालांकि, अब पाकिस्तान की किस्मत की डोर टीम इंडिया के हाथ में है। अब उसे भारत और अमेरिका के रहमोकरम पर रहना पड़ेगा। 

न्यूयॉर्क में बुधवार को भारत की टक्कर अमेरिका से होगी। इस मैच पर पाकिस्तान की नजर भी होगी। पाकिस्तान की टीम य़ही चाहेगी कि भारत इस मुकाबले को जीत ले ताकि उसके लिए सुपर-8 की उम्मीदें जिंदा रहे। अगर अमेरिका ने इस मैच में उलटफेर करते हुए भारत को हरा दिया तो फिर पाकिस्तान का टी20 विश्व कप में सफर ग्रुप स्टेज में खत्म हो जाएगा।

भारत ने अगर USA को हरा दिया तो तीन मैच में 6 अंक के साथ सुपर-8 में क्वालिफाई कर जाएगा। वहीं, अमेरिका के 4 अंक ही रहेंगे। ऐसे में पाकिस्तान अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हराकर 4 पॉइंट्स के साथ अमेरिका की बराबरी कर सकता है। हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान को ये दुआ करनी होगी कि आयरलैंड की टीम अमेरिका को बड़े अंतर से मात दे दे। इसके बाद पाकिस्तान भी आयरलैंड को हरा दे। ऐसा होता है तो पाकिस्तान का नेट रन रेट अमेरिका से बेहतर हो जाएगा और बाबर की सेना सुपर-8 में पहुंच जाएगी।