IPL 2024 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा है। IPL 2024 की शुरुआत मार्च के आखिरी में हो सकती है और मई लास्ट तक लीग समाप्त हो जाएगी। इसके बाद टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी। IPL 2024 का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। इस साल लोकसभा चुनाव होने के कारण लीग का शेड्यूल जारी होने में देरी हो रही है। IPL 2024 के कार्यक्रम की घोषणा चरणों में किए जाने की संभावना है। खबरों की मानें तो अरुण सिंह धूमल की अध्यक्षता वाली गवर्निंग काउंसिल जल्द ही पहले चरण का शेड्यूल जारी कर सकती है। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पिता ने रिवाबा पर लगाया था जादू-टोने का आरोप, अब रवींद्र जडेजा ने पत्नी को डेडिकेट किया 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड

लगभग तय हो चुका है शेड्यूल

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ''हम आंतरिक रूप से चर्चा कर रहे हैं और कमोबेश कार्यक्रम तय कर चुके हैं, लेकिन अंतिम घोषणा तब होने की संभावना है जब हमें गृह मंत्रालय और भारत के चुनाव आयोग से मतदान कार्यक्रम पर स्पष्टता और आवश्यक मंजूरी मिल जाएगी।'' चुनाव के बावजूद भी लीग का आयोजन भारत में ही होगा। 2019 के आम चुनावों की तरह ही इस बार भी IPL के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।

कुछ फेज में होगा शेड्यूल घोषित

रिपोर्ट के मुताबिक, "कार्यक्रम की घोषणा चरणों में की जाएगी। जैसा कि 2019 में हुआ था। प्रत्येक टीम के पहले कुछ खेलों के लिए, हम जल्द ही शेड्यूल जारी करेंगे और फिर हमें मतदान कार्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण तारीखों पर अधिक स्पष्टता मिलेगी, हम शेष शेड्यूल की घोषणा करेंगे।" बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुआ था। ऐसे में बीसीसीआई ने आईपीएल के केवल पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम की घोषणा की थी। अभी भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 2 और इंग्लैंड ने 1 में जीत हासिल की है। 

ये भी पढ़ें: PSL 2024: बीच में ही रुक गई PSL के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हो रही थू-थू