Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट को भारतीय टीम ने 106 रन से जीता। 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 292 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टेस्ट की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है। सीरीज के पहले टेस्ट को मेहमान टीम ने 28 रन से अपने नाम किया था। दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनों पारियों में 9 विकेट चटकाए। मुकाबले के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने यॉर्कर को लेकर बड़ा खुलासा किया।

बुमराह ने सबसे पहली सीखी थी यॉर्कर
मैच के बाद बुमराह ने कहा, "मैं संख्याओं को नहीं देखता। यदि आप संख्याओं के बारे में सोचते हैं तो बहुत दबाव होता है। मुझे बहुत खुशी है कि हम जीते और मैंने उसमें योगदान दिया। एक युवा खिलाड़ी के रूप में यार्कर पहली गेंद थी जो मैंने टेनिस बॉल से सीखी थी। मुझे लगता था कि विकेट लेने का यही एकमात्र तरीका है। मैंने क्रिकेट के दिग्गजों वकार यूनुस, वसीम अकरम और यहां तक की जहीर खान को देखा। हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। मैं और रोहित हर चीज पर चर्चा करते हैं।" जेम्स एंडरसन से प्रतिस्पर्धा को लेकर बुमराह ने कहा, "एक क्रिकेटर से पहले मैं जेम्स एंडरसन का फैन हूं। उनकी गेंदबाजी देखकर मुझे मजा आता है। अगर कोई अच्छा कर रहा है तो उसे बधाई देनी चाहिए।"

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ दिया इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड, इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचे

बुमराह ने किया प्लान का खुलासा
अपने प्लान को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज (Jasprit Bumrah) ने कहा, "मैं पहले सिचुएशन और विकेट देखता हूं, उसे बाद ही सोचता हूं कि मेरे पास क्या विकल्प हैं।" इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बुमराह ने कुल 9 विकेट लिए। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 15.5 ओवर गेंदबाजी की और 2.80 की इकॉनमी से 45 रन देकर 6 शिकार किए। साथी ही तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में 17.2 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बुमराह ने अहम समय पर विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी।

टेस्ट में बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह ने जनवरी, 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 34 टेस्ट की 65 पारियों में 155 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 20.19 की और इकॉनमी से 2.71 की रही है। उन्होंने इस प्रारूप में 10 बार 5 विकेट हॉल लिया है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: ये 5 खिलाड़ी रहे भारत की जीत के हीरो, प्रदर्शन का मनवाया लोहा