नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का खराब फॉर्म राजकोट टेस्ट में भी जारी रहा। इस टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर रिवर्स स्कूप खेलने की कोशिश में रूट स्लिप में यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे। रूट 31 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

इंग्लैंड की पहली पारी का 40वां ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने ऑफ स्टम्प से काफी बाहर फेंकी। रूट ने इस गेंद पर रिवर्स स्कूप खेलने की कोशिश की। उन्होंने बुमराह की रफ्तार का फायदा उठाकर गेंद को स्लिप के ऊपर से बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश की। लेकिन, गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और सीधा दूसरे स्लिप में खड़े यशस्वी जायसवाल की तरफ गोली की रफ्तार से गई। 

यशस्वी ने रूट का शानदार कैच लपका
यशस्वी भी एकबार तो गेंद की रफ्तार से गफलत में आ गए थे और गेंद उनके हाथ से फिसलते दिख रही थी। लेकिन, उन्होंने बॉल पर ध्यान बनाए रखा और कैच पूरा कर लिया। इस सीरीज में तीसरी बार बुमराह ने जो रूट को आउट किया है। रूट का अंतर्राष्टीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शिकार करने के मामले में बुमराह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बुमराह ने 13वीं बार पूर्व इंग्लिश कप्तान को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड की बराबरी की। 

यह भी पढ़ें: R Ashwin: आर अश्विन अचानक राजकोट टेस्ट से हुए बाहर, क्या उनका रिप्लेसमेंट गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकेगा? जानें क्या है ICC का नियम

बुमराह ने पिछली 21 टेस्ट पारियों में 9वीं बार जो रूट को आउट किया है। भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रूट अबतक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने अबतक खेली 5 पारियों में 14 की औसत से केवल 70 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 29 रहा है।