LSG vs RR IPL 2024 Playing 11: आईपीएल 2024 का 44वां मैच 27 अप्रैल की शाम 7.30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच उस विकेट पर खेला जाएगा, जिस पर लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें दिल्ली ने जीत हासिल की थी। इस मैच में लखनऊ और राजस्थान की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है। आइए जानते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर है कि मयंक यादव अब फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले नेट्स पर काफी देर गेंदबाजी की है। हालांकि, वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। मंयक यादव कमबैक के लिए अगर तैयार हैं तो वो मोहसिन खान की जगह टीम में आ सकते हैं या यश ठाकुर के स्थान पर भी उन्हें लिया जा सकता है। इससे काइल मायर्स के लिए जगह बन सकती है।
मायर्स राजस्थान से खेल सकते हैं
काइल मायर्स खराब फॉर्म से जूझ रहे देवदत्त पडिक्कल की जगह ले सकते हैं। अगर माय़र्स खेलते हैं तो मार्कस स्टोइनिस को चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ सकता है। स्टोइनिस ने पिछले मैच में तीन नंबर पर चेन्नई के खिलाफ शतक ठोका था। मायर्स स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल और आर अश्विन के खिलाफ वो असरदार साबित हो सकते हैं।
ट्रेंट बोल्ट और अश्विन पर रहेगी नजर
ट्रेंट बोल्ट लखनऊ के खिलाफ मैच में क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल जैसे बैटर्स पर हावी हो सकते हैं। ये दोनों बल्लेबाज इस सीजन में बाएं हाथ के गेंदबाजों के आगे संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में नई गेंद से बोल्ट लखनऊ पर कहर बनकर टूट सकते हैं। दूसरी तरफ, अश्विन इस सीजन में अबतक असरदार नहीं रहे हैं। वो विकेट नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन, लखनऊ की बैटिंग लाइन अप में बाएं हाथ के बैटर्स ज्यादा हैं। ऐसे में अगर अश्विन चल निकले तो राजस्थान के लिए राह आसान हो जाएगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल/काइल मायर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव/यश ठाकुर।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।