Namibia vs Oman T20 World Cup Highlights: ओमान और नामीबिया के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मैच टाई रहा। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में नामीबिया ने पहले बैटिंग की और 21 रन जोड़े। इसके जवाब में ओमान की टीम 10 रन ही बना पाई और इस तरह विश्व कप में पहली बार किसी मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। इससे पहले ओमान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 109 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन ही बना सकी और मैच टाई हुआ। 

नामीबिया की जीत के हीरो 39 साल के डेविड वीसे रहे। वीसे ने सुपर ओवर में पहले तो शानदार बल्लेबाजी की और फिर गेंद से भी कमाल दिखाया। वीसे ने सुपर ओवर में 4 गेंद खेली और इसमें उन्होंने एक छक्के और एक चौके की मदद से कुल 13 रन ठोके। इसके बाद जब सुपर ओवर में गेंदबाजी की बारी आई तो 1 विकेट लेने के साथ केवल 10 रन ही दिए और नामीबिया को रोमांचक जीत दिलाई। 

वीसे आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे। वीसे ने आईपीएल में अब तक 18 मैच खेले हैं और 148 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 18 विकेट भी हैं। वीसे इससे पहले, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रह चुके हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब किसी मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला। नामीबिया और ओमान के बीच मुकाबले से पहले 2012 में कैंडी में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गए मैच का निर्णय भी सुपर ओवर से ही हुआ था। इसमें श्रीलंका ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा 2012 में ही वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैच का फैसला भी सुपर ओवर के जरिये हुआ था। तब वेस्टइंडीज ने मैच में जीत दर्ज की थी। 

सुपर पूरा का पूरा रोमांच जानिए

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी नामीबिया ने की थी और एक ओवर में 21 रन बनाए थे। आइए 6 गेंदों का हिसाब-किताब जानते हैं। 

पहली गेंद - बिलाल खान की गेंद पर डेविड वीसे ने चौका जमाया
दूसरी गेंद- वीसे ने छक्का उड़ाया
तीसरी गेंद- वीसे ने 2 रन दौड़े
चौथी गेंद- वीसे ने 1 रन बनाया 
पांचवीं गेंद- इरास्मस ने चौका मारा
छठी गेंद- इरास्मस ने फिर 4 रन जड़े

सुपर ओवर में ओमान
पहली गेंद - नसीम खुशी ने वीसे की गेंद पर 2 रन दौड़े
दूसरी गेंद-  डॉट बॉल रही
तीसरी गेंद- नसीम खुशी को वीसे ने बोल्ड किया
चौथी गेंद- आकिब इलियास ने 1 रन लिया  
पांचवीं गेंद- जीशान मकसूद ने 1 रन दौड़कर लिया
छठी गेंद- आकिब इलियास ने छक्का मारा