नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप 2024 अब तक अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान ने तीन मैच खेले हैं और इसमें से 2 में उसे हार झेलनी पड़ी और बाबर आजम की सेना के सुपर-8 का क्वालिफिकेशन भी अधर में है। इस टी20 विश्व कप के लिए दो खिलाड़ी इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने संन्यास से पाकिस्तान टीम में वापसी की। लेकिन ये दो खिलाड़ी भी अबतक असर नहीं डाल पाए हैं। इस बीच, मोहम्मद आमिर को एक बार भी अपने अतीत का सामना करना पड़ा। 

पाकिस्तान के एक मुकाबले के बाद मोहम्मद आमिर को सबके सामने एक पाकिस्तान फैन ने फिक्सर कहा। इसका वीडियो वायरल हो रहा। इसके बाद आमिर भी उस फैन को इशारे में कुछ कहते नजर आए। वीडियो में नजर आ रहा है कि आमिर बाउंड्री रोप के पास डगआउट की तरफ जा रहे थे। तभी स्टैंड्स में बैठा एक पाकिस्तान फैन जोर-जोर से उन्हें फिक्सर कहने लगा। ये बात आमिर की कानों में भी गई। इसके बाद उन्होंने पलटकर इशारे में फैन को कुछ कहा। हालांकि, इस फैन की हरकत को लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे।

आमिर को फैन ने फिक्सर कहा
बता दें कि 2010 में मोहम्मद आमिर को 18 साल की उम्र में फिक्सिंग में शामिल होने के लिए 5 साल के लिए बैन किया गया था। उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने 2016 में वापसी की थी और 2020 में संन्यास से लिया था। लेकिन वो दुनिया भर में लीग क्रिकेट खेल रहे थे। पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में भी आमिर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद सेलेक्टर्स ने उनसे संन्यास से वापसी की गुजारिश की और टी20 विश्व कप में खेलने को कहा। 

आमिर ने टी20 विश्व कप में 5 विकेट लिए
इसके बाद आमिर ने संन्यास का अपना फैसला पलटा और उन्हें टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह मिली। हालांकि, स्पॉट फिक्सिंग का जिन्न अबतक उनका पीछा कर रहा है। वो जहां भी जाते हैं,उन्हें इसका सामना करना पड़ ही जाता है। टी20 विश्व कप की अगर बात  करें तो आमिर ने अबतक तीन मैच में 5 विकेट ले चुके हैं। आमिर ने भारत के खिलाफ मैच में 2 विकेट लिए थे। वहीं, पिछले मैच में कनाडा के खिलाफ भी 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत में अहम रोल निभाया था।