नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भारतीय टी20 टीम में वापसी के फैसले का स्वागत किया। रैना ने कहा कि टी20 विश्व कप के मद्देनजर सेलेक्टर्स का ये फैसला बिल्कुल सही है। 

रैना ने कहा, "अगर आप टी20 विश्व कप के वेन्यू देखें, तो विकेट मुश्किल होंगे। ऐसे में टीम इंडिया को रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुभव की जरूरत होगी। कोहली टी20 क्रिकेट में करीब 12 हजार रन बना चुके हैं। तो उनकी मौजूदगी से भारतीय बैटिंग मजबूत होगी।"

विराट-रोहित विश्व कप जिता सकते हैं: रैना
रैना का मानना है कि रोहित-कोहली की मौजूदगी से भारत के टी20 विश्व कप जीतने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। उन्होंने वनडे विश्व कप में दोनों के शानदार फॉर्म और बतौर लीडर ड्रेसिंग रूम में रोहित के प्रभाव का जिक्र भी किया। 

'विराट-रोहित का अनुभव और युवा जोश जरूरी'
इस बाएं हाथ के बैटर ने कहा, "मुझे लगता है कि कोहली को तीन नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए। उनके अनुभव से भारतीय बैटिंग और मजबूत होगी। खासतौर पर वेस्टइंडीज और अमेरिका की विकेटों को देखते हुए। टीम में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और शुभमन जैसे आक्रामक क्रिकेटर हैं। हाई प्रेशर मैच में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित-विराट की मौजूदगा का फायदा होगा।"

टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैटर रैना ने रिंकू सिंह की तरक्की पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि रिंकू ने उपलब्ध मौकों का पूरा फायदा उठाया है। वो फिनिशर के तौर पर अबतक सफल रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि वो बेखौफ खेलते हैं।