WPL 2024, GGW vs MIW Playing 11: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के तीसरे मुकाबले में रविवार, 25 फरवरी को गुजरात जायंट्स (GGW) का सामना मुंबई इंडियंस (MIW) से होगा। यह मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। लीग के पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DCW) को हराने वाली MIW के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम अपना दूसरा मैच भी फतेह करना चाहेगी। दूसरी ओर बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स (GGW) जीत के साथ WPL के दूसरे सीजन का आगाज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में GGW और MIW की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है। 

मुंबई का पलड़ा भारी
GGW और MIW के बीच हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में 2 मुकाबले खेले गए थे। इस दोनों ही मुकाबलों में MIW ने GGW को मात दी थी। पिछले सीजन के पहले ही मैच में मुंबई ने गुजरात को 143 रन के बड़े अंतर से मात दी थी। कप्तान हरमनप्रीत के 65 रन की बदौलत मुंबई ने 207 रन बनाए थे। जवाब में बेथ मूनी की कप्तानी वाली GGW 64 रन पर सिमट गई थी। मुंबई की ओर से साइका इशाक ने 4 विकेट झटके थे। पिछले सीजन के 12वें मैच में MIW ने GGW को 55 रन से परास्त किया था। ऐसे में इस सीजन GGW की कोशिश दमदार वापसी पर होगी। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स: फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी (विकेटकीपर, कप्तान), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति (विकेटकीपर), स्नेह राणा, ली ताहुहू, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, मेघना सिंह।
मुंबई इंडियंस महिला: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन संजना, पूजा वस्त्राकर, शबनम इस्माइल, एसबी कीर्तन, साइका इशाक।

GGW vs MIW फैंटेसी टीम 1
विकेटकीपर: बेथ मूनी, यास्तिका भाटिया
बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर, हरलीन देयोल, सजीवन संजना
ऑलराउंडर: नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, एशले गार्डनर
गेंदबाज: शबनम इस्माइल, पूजा वस्त्राकर, साइका इशाक
कप्तान: अमेलिया केर
उपकप्तान: बेथ मूनी

GGW vs MIW फैंटेसी टीम 2
बल्लेबाज: बेथ मूनी, यास्तिका भाटिया
विकेटकीपर: हरमनप्रीत कौर, हरलीन देयोल, सजीवन संजना
ऑलराउंडर: हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, स्नेह राणा
गेंदबाज: शबनम इस्माइल, ली ताहुहू
कप्तान: हरमनप्रीत कौर
उपकप्तान: शबनम इस्माइल

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है
गुजरात जायंट्स टीम: फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी (विकेटकीपर, कप्तान), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति (विकेटकीपर), स्नेह राणा, ली ताहुहू, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिथा, शबनम शकील, लौरा वोल्वार्ड्ट, तरन्नुमबनु पठान, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा।
मुंबई इंडियंस टीम: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन संजना, पूजा वस्त्राकर, शबनम इस्माइल, एसबी कीर्तन, साइका इशाक, जिन्तिमानी कलिता, फातिमा जाफर, अमनदीप कौर, क्लो ट्रायॉन, प्रियंका बाला (विकेटकीपर), इस्सी वोंग, हुमेरा काजी।

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के टेलीकास्ट राइट वॉयकाम 18 ग्रुप के पास हैं। ऐसे में लीग के सभी मैच स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के स्पोर्ट्स 18-1 और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी चैनल पर देखे जा सकते हैं। WPL 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी।

ये भी पढ़ें: WPL 2024: पिता ऑटो ड्राइवर...बाढ़ में सब गंवाया, जानें कौन हैं सजीवन सजना? जिसने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर MI को जिताया