19:30 PM(7 months ago )
बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 सीटों पर शाम 6 बजे तक 58.58 प्रतिशत वोट डले। सबसे ज्यादा 64.60 प्रतिशत वोट कटिहार में डाले गए। वहीं, सबसे कम भागलपुर में 51 प्रतिशत मतदान हुआ।जबकि किशनगंज में 64 प्रतिशत, बांका में 54 प्रतिशत और पूर्णियां में 59.94 प्रतिशत लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया।
17:53 PM(7 months ago )
बिहार में हो रहे दूसरे चरण के 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.03% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पूर्णिया में 57.14% और सबसे कम भागलपुर में 47.26% मतदान हुए। वहीं, किशनगंज में 56.12%, कटिहार में 55.54%, बांका में 49.50% और भागलपुर में 47.26% लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया।
15:51 PM(7 months ago )
चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे तक हुए मतदान के आंकड़े जारी कर दिए। बिहार में दूसरे फेज में 5 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक कुल 44.24% मतदान हुए। इसमें सबसे ज्यादा मतदान पूर्णिया में हुए, जहां से पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, सबसे कम वोटिंग भागलपुर लोकसभा क्षेत्र (39.49%) में हुई है। इसके अलावा, किशनगंज में 45.58%, कटिहार में 46.76 और बांका में 42.89% वोट पड़े।
13:49 PM(7 months ago )
इलेक्शन कमिशन ने दूसरे फेज के लिए हो रही वोटिंग की डेटा जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक बिहार के 5 सीटों पर कुल 33.8% वोटिंग हुई। इसमें सबसे कम भागलपुर सीट में 30.29% मतदान हुए। जबकि, पूर्णिया में सबसे ज्यादा (36.59%) वोटिंग, किशनगंज में 34.65%, कटिहार में 35.37%, और बांका में 32.32% वोट पड़े।
12:49 PM(7 months ago )
बिहार के कटिहार से एक सुंदर तस्वीर सामने आई है। शादी के अगले दिन दुल्हन वोट देने पोलिंग बुथ पर पहुंची। देशभर में लोग बढ़-चढ़कर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं।
12:43 PM(7 months ago )
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान चौबे ने कहा, "मुझे कोई टीस नहीं है, मैं 10 साल सरकार में रहा। 5 बार विधायक, 2 बार सांसद रहा, पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है। मेरी नई भूमिका राष्ट्र निर्माण में वही होगी जो जे.पी ने कहा था, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं।"
दरअसल, भाजपा ने इस बार अश्विनी कुमार चौबे का बक्सर लोकसभा सीट से टिकट का दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) को बक्सर से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में कहा जा रहा था कि टिकट कटने से अश्विनी चौबे नाराज चल रहे हैं, लकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है और वह बीजेपी के साथ बने रहेंगे।
12:07 PM(7 months ago )
इलेक्शन कमिशन की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पांच सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 21.68% वोट पड़े हैं। इसमें ज्यादा वोटिंग पूर्णिया (25.90%) में हुई। जबकि, किशनगंज में 21.94%, कटिहार में 22.65%, भागलपुर में 19.27% और बांका में 18.75% मतदान हुए।
11:15 AM(7 months ago )
भागलपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी और एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने भी वोट किया। उन्होंने इस दौरान कहा, "यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि एक जागरूक नागरिक के रूप में, बाहर निकलें और मतदान करें क्योंकि आपका वोट कीमती है।"
10:40 AM(7 months ago )
दूसरे चरण में पूर्णिया में दिव्यांग मतदाता ने किया मतदान। साथ ही बुजुर्गों और युवाओं में भी वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
10:32 AM(7 months ago )
पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्यासी और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने वोट डाल दिया है। उन्होंने वोटर्स से रिकॉर्ड वोटिंग करने का आग्रह किया है।
पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''एक व्यक्ति को समाप्त करने के लिए सभी दल एक हो गए। दिल्ली-पटना एक हो गए, लेकिन सभी दल के कार्यकर्ता पप्पू यादव को आशीर्वाद दे रहे हैं और पूर्णिया इतिहास लिखेगा।''
10:26 AM(7 months ago )
वोटरों में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पांच सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 9.84% मतदान हुए हैं। इनमें किशनगंज में 8.32%, कटिहार में 12.01%, पूर्णिया में 9.36%, भागलपुर में 8.92% और बांका में 10.65% वोटिंग हुई।