Aaj ka Mausam: बिहार में आज का मौसम (शनिवार, 28 दिसंबर) को कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने पटना, भागलपुर, गया सहित 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। बारिश के कारण प्रदेश में ठंड का प्रकोप कम हुआ है। अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 9 से 16 डिग्री के बीच बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 1 जनवरी से बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। पूरे महीने सर्दी का सितम जारी रहेगी।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने शनिवार (28 दिसंबर) को  पटना, भागलपुर, गया, सीवान, मुंगेर, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, नालंदा, जहानाबाद, बक्सर, सारण,  अरवल, नवादा, औरंगाबाद, बांका, खगड़िया, रोहतास और जमुई में बारिश होने का अनुमान जताया है। 29 दिसंबर को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीवान, सारण और गोपालगंज में हल्की बारिश होगी। 

इसे भी पढ़ें: UP का मौसम: आगरा, मथुरा, हाथरस सहित 42 जिलों में बारिश का अलर्ट, मेरठ-गाजियाबाद में स्कूल बंद

मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को दी सलाह 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। 28 और 29 दिसंबर को 19 जिलों बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे कटे तथा खुले स्थान में रखे हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की व्यवस्था कर लें, ताकि पानी, नमी से फसल का बचाव हो सके।

इसे भी पढ़ें:  MP का मौसम: सागर, छिंदवाड़ा, कटनी सहित 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट; भोपाल, इंदौर में भी बरसेगा पानी

जानें किस जिले में कितना रहा रात का पारा 
बिहार के किशनगंज में रात का पारा 9 डिग्री दर्ज किया गया। सीतामढ़ी में 9.3, बांका 10, मोतिहारी 10, जमुई 10.3, रोहतास 10.5, गोपालगंज 10.6, शेखपुरा 11.8, गया 13.1 और पटना में 14 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ है। पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बादल छाए रहने की संभावना है। रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।