Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। आखिर इन धमकियों के पीछे कौन है? क्या वाकई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पप्पू यादव को धमकी दिलवा रहा है। हाल में जिस मामले का खुलासा हुआ है उसको देखकर लगता है कि अपने लोग ही पप्पू यादव को धमकी दिलवा रहे हैं।
दो दिन पहले पप्पू यादव को मिली धमकी के लेकर बिहार पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पप्पू यादव को धमकी भरा वीडियो मैसेज भेजने वाले रामबाबू को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रामबाबू का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं है। वह पप्पू यादव का ही समर्थक है। वह उनकी जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता भी रह चुका है।
यह भी पढ़ें: पैक्स चुनाव : बिहार में विधानसभा से पहले चुने जाएंगे 6289 समितियों के प्रतिनिधि, पहले चरण की वोटिंग कल
एसपी ने किया मामले का खुलासा
एसपी ने खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी ने पूछताछ में कहा कि सांसद के सहयोगियों ने ही उन्हें धमकी देने के लिए कहा था। इसके एवज में 2 लाख रुपये देने की बात कही गई थी, हालांकि, तत्काल 2 हजार रुपये ट्रांसफर भी किए गए थे।
लॉरेंस बिश्नोई से आरोपी का कोई लिंक नहीं
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आरोपी रामबाबू राय के बारे में कहा कि रामबाबू ने ही धमकी दी थी कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लें नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। एसपी ने कहा कि हमारी जांच में पता चला कि ये व्यक्ति भोजपुर जिले का रहने वाला है। उसको पकड़ने के बाद पूछताछ के लिए पूर्णिया लाया गया। पूछताछ में कोई भी लिंक लॉरेंस बिश्नोई से नहीं पाया गया है।
अपने ने क्यों रची साजिश?
आखिर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी उनके करीबी ने क्यों दी? यह सवाल उठना लाजमी है। तो इसका जवाब है कि इस तरह की धमकी से पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ जाएगी। एसपी के अनुसार, इस तरह के धमकी वाले दो वीडियो बनाये गए थे ,जिसमें से एक भेजा गया था। एसपी ने कहा कि सहयोगियों का नाम बताना ठीक नहीं होगा क्योंकि अभी उनसे भी पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर बोले: बिहार एक विफल राज्य, सुधारने के लिए करनी होगी बड़ी कोशिश; दावा - 2025 में जीतेगा जन सुराज