Patna Oxygen cylinder Blast: बिहार की राजधानी पटना में दर्दनाक घटना हो गई। शुक्रवार (17 जनवरी) को वैन से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय अचानक ब्लास्ट हो गया। तेज धमाका के साथ चालक के चिथड़े उड़ गए। शरीर के हिस्से 10 फीट हवा में उछले। पैर, पेट, कंधा सहित शरीर के कई अंग इधर-उधर बिखर गए। आधा शरीर सिलेंडर में फंसा रहा। धमाके से कई गाड़ियां और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दिल दहला देने वाली घटना भूतनाथ हाउसिंग कॉलोनी रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास की है।
जानें पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, भूतनाथ हाउसिंग कॉलोनी रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास वैन चालक और दो मजदूर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे। ड्राइवर एक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर गाड़ी की ओर बढ़ा। पास में ही दो लोग खड़े थे। ड्राइवर ने वैन का गेट खोला। अंदर रखा एक ऑक्सीजन सिलेंडर नीचे गिरा और ब्लास्ट हो गया। हादसे में फतुहा के कल्याणपुर निवासी ड्राइवर उदय कुमार (27) की दर्दनाक मौत हो गई। नालंदा के करायपशुराय के चौरासी गांव निवासी कौशिक कुमार (30) जख्मी हैं।
इसे भी पढ़ें: ED का बड़ा एक्शन: RJD नेता आलोक मेहता के 19 ठिकानों पर रेड, 85 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में कसा शिकंजा
कई गाड़ियां और दुकानें क्षतिग्रस्त
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। अगमकुआं थाना पुलिस ने मृतक के अंगों को इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बताया कि धमाका इतनी तेज हुआ कि पास खड़ी एंबुलेंस का शीशा टूट गया। पास में ही खड़ी स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास की दुकानें और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। हादसा कैसे हुआ? पुलिस की जांच के बाद ही कारण सामने आएगा।