Prashant Kishor: जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने पटना में गंगा स्नान के बाद 14वें दिन अपना अनशन तोड़ा। बीपीएससी अभ्यर्थियों ने जूस पीलाकर और केला खिलाकर प्रशांत किशोर का अनशन तोड़वाया। किशोर दो जनवरी से बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों के साथ पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे।
प्रशांत किशोर ने शुरू किया सत्याग्रह
पटना एलसीटी घाट के किनारे जन सुराज के कैंप में प्रशांत किशोर ने कहा कि बीपीएससी के छात्रों ने सरकार को काफी समय दिया। राज्यपाल से लेकर मुख्य सचिव ने छात्रों की समस्या को सुना मगर किसी ने कोई हल नहीं निकाला। अब न्यायालय पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ छात्रों की समस्या की बात नहीं होगी। पूरे बिहार की समस्या को सुधारने के लिए वे सत्याग्रह करेंगे। पीके ने कहा कि आज (16 जनवरी) से मैं यहां से सत्याग्रह शुरू करने जा रहा हूं। इस स्थल का नाम 'बिहार सत्याग्रह आश्रम' दिया गया है।
अब गंगा किनारे होगा जनसुराज का पता
प्रशांत किशोर ने कहा कि अब यह टेंट सिटी ही जन सुराज का पता होगा। यहां जो भी लोग आकर अपनी बात कहना चाहते हैं, वे कह सकते हैं।जन सुराज ने बिहार में सत्याग्रह की शुरुआत कर दी है। बता दें कि पटना के मैरिन ड्राइव के पास यह टेंट सिटी लगा हुआ है।