Bihar Politics: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। RJD चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ने का इशारा किया है। उनके इस निर्णय से पार्टी में खलबली मच गई। महुआ से मौजूदा विधायक मुकेश रौशन भावुक हो गए। वीडियो में वह फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं।
दरअसल, तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। 2020 में उन्होंने यह सीट छोड़ी तो मुकेश रौशन चुने गए। अब यदि तेज प्रताप फिर महुआ सीट से चुनाव लड़ते हैं तो मुकेश रौशन को यह सीट छोड़नी पड़ेगी। ऐसे में उन्हें अपने सियासी भविष्य की चिंता सता रही है।
पार्टी कहेगी तो खेत में हल चलाएंगे
तेज प्रताप के संकेत के बाद आरजेडी विधायक मुकेश रोशन से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल किया तो वह भावुक हो गए। 2020 के पहले हमें कौन जानता था? आज जो कुछ भी हैं, पार्टी की बदौलत हैं। पार्टी हमें कहेगी तो हम खेत में जाकर हल चलाएंगे।
क्या बोले तेज प्रताप यादव?
तेज प्रताप यादव गत दिवस बैशाली जिले के महुआ क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान एक पत्रकार ने पूछ लिया कि महुआ से फिर चुनाव लड़ेंगे क्या? तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा, महुआ में विधायक रहते हमने काफी काम किया है। जनता चाहेगी तो हम जरूर यहां से चुनाव लड़ेंगे और फिर महुआ के लिए काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: पवन सिंह या खेसारी लाल यादव: तेज प्रताप यादव ने बताया दोनों में कौन सबसे अच्छा हीरो
कौन हैं मुकेश रौशन?
- मुकेश रौशन आरजेडी के युवा विधायक हैं। वह बैशाली जिले की महुआ सीट से विधायक हैं। वह पेशे से डॉक्टर हैं। क्लीनिक भी चलाते हैं। मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, मेरी डिग्री तो ताउम्र रहेगी। इसे कोई नहीं छीन सकता।
- मुकेश रौशन ने कहा, मैं लालू यादव के विचारों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। तेज प्रताप यादव जहां से चाहें वहां से लड़ सकते हैं। वह पहले भी महुआ से विधायक थे। पार्टी से टिकट नहीं मिला तो भी मैं क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा। मैं अपने संघर्ष के लिए ही जाना जाता हूं।