रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। बैठक से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने मिडिया से बातचीत की और किसानों से 3100 रुपए में धान खरीदने का वादा जल्द पूरा करने को कहा। सीएम साय ने आगे कहा कि, 2100 रुपए में धान खरीदी की गयी है और उसके अंतर की राशि भी जल्द ही एक मुश्त जारी की जाएगी।

 

सीएम साय के इस बयान से कयास लगाए जा रहे है कि, कैबिनेट में सरकार इस पर मुहर लगा सकती है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह चौथी कैबिनेट की होगी। मंत्रालय में होने वाली इस बैठक में धान खरीदी के अलावा पीएम मोदी की 'मोदी की गारंटी', राजिम कुंभ और महतारी वंदन योजना सहित कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। 

पीएम मोदी का वादा पूरा करेगी भाजपा 

 

बातचीत के दौरान सीएम साय ने कहा कि, जो भी वादा है वो भाजपा का वादा है उसे जल्द पूरा किया जायेगा। मोदी की गारंटी भाजपा ने दी है। इसका मतलब ही है कि गारंटी के पूरा होने की पूरी गारंटी है। चाहे वह उज्जवला गैस के कनेक्शनधारी हैं उन्हें 500 में गैस सिलेंडर देने का काम भी हम करने जा रहे है। इसके साथ ही नई सरकार ने अब हर सप्ताह बैठक करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, सरकार ने तय किया कि हर बुधवार कैबिनेट बैठक होगी। छत्तीसगढ़ के हित में जनता के मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाएंगे।

पिछली बैठक इन मुद्दों पर लिए गए थे फैसलें 

1. सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 लाख गरीबों को आवास देने का फैसला लिया गया।
2. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया गया।
3. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती मामले की CBI जांच कराई जाएगी।
4. खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान खरीदी (लिंकिंग सहित) करने का निर्णय लिया गया है।
5. राज्य के अंत्योदय और प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को अगले 5 साल तक निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इससे 67 लाख 92 हजार 153 परिवार लाभान्वित होंगे।