Baster: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जोर पकड़ चुकी है, और अब प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी अभियान में जुट गए हैं। दरभा जनपद क्षेत्र में भी इस चुनाव को लेकर काफी हलचल देखने को मिल रही है। यहाँ, जनपद पंचायत सदस्य क्रमांक 4 के लिए निर्दलीय प्रत्याशी विद्या सागर जायसवाल ने नामांकन दाखिल किया है। 27 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में प्रत्याशी जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं।
क्षेत्र का विकास है मुख्य उद्देश्य
विद्या सागर जायसवाल का कहना है कि उनके लिए क्षेत्र का विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने चुनावी माहौल में अपने समर्थकों से कहा कि, "हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र के हर नागरिक के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और रोजगार के मुद्दों पर गंभीर काम करने की जरूरत है, और मैं इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।"
समर्थकों का मिला समर्थन
विद्या सागर के समर्थकों का कहना है कि वे एक ऐसे नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं, जिनमें क्षेत्र के युवाओं और शिक्षित वर्ग के लिए विकास की नई संभावनाएं खोलने की क्षमता है। उनका मानना है कि विद्या सागर जायसवाल क्षेत्र में बदलाव ला सकते हैं, और उनकी सोच और नेतृत्व से न केवल स्थानीय मुद्दे हल होंगे, बल्कि यहां के लोगों को रोजगार और बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।