सोमा शर्मा-राजिम। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि, 5 साल के लंबे इंतजार के बाद इस साल फिर से राजिम कुंभ की भव्यता लौटेगी और एक बार फिर देश भर में इसकी ख्याति होगी। उन्होंने आगे कहा कि, साधु-संत महात्माओं का आगमन कुंभ में होगा।

रविवार को प्रदेश के प्रयागराज नगरी राजिम में साहू समाज के प्रदेश स्तरीय भक्त माता राजिम महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम विष्णु देव साय सम्मिलित हुए। जहां पर उन्होंने एक बार फिर से राजिम माघी पुन्नी मेला को राजिम कुंभ के रूप में आयोजित करने की घोषणा की है। इस दौरान सीएम साय ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 20 से 25 दिन हुए हैं। हमारी सरकार आपको आवास और बोनस देगी। साथ ही चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में दिए गए पीएम मोदी की गारंटी को भी 5 वर्षों में पूरा किया जायेगा।

कांग्रेस पर साधा निशाना 
देशभर में प्रदेश की प्रयाग नगरी के नाम से प्रसिद्ध राजिम में माघी पुन्नी में त्रिवेणी संगम में होने वाले 15 दिवसीय मेले को कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की संस्कृति का हवाला देते हुए पुन्नी मेले का नाम देकर आयोजन को सीमित कर दिया था। 15 साल की भाजपा सरकार में होने वाले राजिम कुंभ मेला को अपने पुराने स्वरूप में ही करने का एलान एक बार फिर भाजपा की नई सरकार ने कर दिया है। फरवरी के आखरी सप्ताह से प्रारंभ होने वाले राजिम मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी है।

इन नियमों को किया जाएगा लाग
इस वर्ष के आयोजन में राजिम भक्तीन माता द्वारा समाज को दिए गए संदेश को सभी स्वजनों को आयोजनों में लागू करने पर जोर दिया जायेगा। इसके अंतर्गत स्वजनों और बेटी की विदाई के अवसर पर एक पेड़ लगाने, विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहन,शादी में अनावश्यक खर्चों पर लगाम सहित विभिन्न गतिविधियों को लागू किया जाएगा। 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का हुआ सम्मान 
साहू समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय आयोजन में  आमसभा, स्वास्थ्य शिविर, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के युवाओं का भी सम्मान किया गया।