रायपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसुंद्रा की छात्रा सारिका वर्मा को राज्यपाल स्काउट पदक से सम्मानित किया गया है। स्काउट गाइड परीक्षा पास करने के बाद सारिका वर्मा को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के हाथों पुरष्कृत किया गया। उनके इस सम्मान को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। इस उपलब्धि को लेकर उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सारिका वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसुंद्रा में की छात्रा हैं। 10वीं की परीक्षा उन्होंने 82 प्रतिशत अंक पाकर उत्तीर्ण किया है। राज्यपाल पुरुस्कार परीक्षा की उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें दो दिवसीय ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद उन्हें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सम्मानित किया है। इस उपलब्धि के बाद उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं उनके माता-पिता गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
कुर्मी क्षत्रिय समाज करेगा सम्मानित
सारिका वर्मा की इस उपलब्धि के बाद कुर्मी क्षत्रिय समाज ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। 21 जनवरी को बाकायदा उन्हें समाज द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
आश्रम छात्रावासों के विद्यार्थियों को दिखाया जाएगा LIVE
श्री रामलला को लेकर पूरे देश में अपार उत्साह का वातावरण बना हुआ है। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। पूरे देश भर में खुशियां मनाई जा रही हैं। आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम के निर्देश पर 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी आश्रम-छात्रावासों और कार्यालयों में शंखध्वनि और घंटानाद, आरती पूजन किया जाएगा। संध्या बेला दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर राज्य के सभी जिलों के सहायक आयुक्तों को पत्र जारी कर दिया गया है।