सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा में स्व. दाऊ रामप्रसाद देवांगन की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई। भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खरोरा , सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा और स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय खरोरा परिसर में स्थापित प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शिक्षक -शिक्षकाओं ने स्व. दाऊ रामप्रसाद देवांगन के बारे में जानकारी दी। उनके शिक्षा और अन्य जीवन शैली के बारे में भी जानकारी दी गई। 

स्व. देवांगन के परिजन भी रहे मौजूद

इस मौके पर ईश्वरी प्रसाद, देवांगन हरिओम प्रसाद, देवांगन महेन्द्र, देवांगन गिरीश, चंद्र देवांगन, गोपी देवांगन, अरविंद देवांगन परिवार की सभी माताएं बहुएं मौजूद रहीं। 

शहर गणमान्य जनों की रही मौजूदगी

उनके साथ सन्नी अग्रवाल, आलोक चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर, बलराम नशीने, हरजीत सिंह छाबड़ा स्व.रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय खरोरा के प्रथम जन-भागीदारी अध्यक्ष रविंदर बबलू भाटिया, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति खरोरा अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, एकनाथ पाटिल,  खूबी डहरिया, सुमित सेन, शेखर देवांगन, गुरदीप सिंह छाबड़ा, पंचराम यादव, रेशम वर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. वर्मा, सेजेस प्राचार्य, रजनी मिंज, उप प्राचार्य हरीश देवांगन सहित महाविद्यालय और सेजेस विद्यालय परिवार के प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।