रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शुक्रवार की बड़ी खबरें 

रेखापल्ली के जंगलों में मुठभेड़ 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ क्षेत्र के रेखापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक पीएलजीए के दो नक्सली मारे गए। घटनास्थल से स्वचलित हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कोबरा और डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान पर निकली थी। शुक्रवार सुबह 11 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है। सभी जवान सुरक्षित हैं। सर्चिंग अब भी जारी है।

बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान श्री साय ने बलौदाबाजार में बीएड कालेज खोलने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की।

प्राध्यापकों की पूरी टीम जाएगी जेल 

केंद्रीय जेल में अब नियमित कक्षाओं का संचालन होगा। महाविद्यालय के प्रोफेसर्स वहां पहुंचकर कैदियों की कक्षाएं लेंगे। दरअसल अब तक कैदी प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में शामिल होते रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत अब प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए भी निर्धारित अवधि तक नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहना अनिवार्य कर दिया गया है। यही वजह है कि अब जेल में कैदियों के लिए नियमित कक्षाओं का संचालन होगा।

जवानों से ही लूटा था मुठभेड़ में बरामद 11 हथियार

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों की शिनाख्त हुई। नक्सलियों ने 2003 से लेकर 2021 में बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर हथियारों को लूटे थे। इस बीच कई बड़े हमलों में एसपी सहित कुल 121 जवान शहीद हुए थे। वहीं इस घटना में 68 जवान घायल हुए थे।  4 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलगढ़ माड़ इलाके में घुसकर 38 नक्सलियों का सफाया किया है।

लोहरीडीह कांड को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहरीडीह कांड को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ा फैसला आया है। इस कांड में जान गंवाने वाले शिवप्रसाद साहू की लाश कब्र से खोदकर निकाली जाएगी और दोबारा मोस्टमार्टम होगा। जबलपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ की डिवीजन बेंच ने कहा है कि, शिवप्रसाद साहू की लाश परिजनों की मौजूदगी में कब्र से खोदकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम से दोबारा पोस्ट मार्टम कराई जाए। उन्होंने पीएम रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है।