नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। नए जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा ने बताया कि, जिले में 10वीं बोर्ड में 10 हजार 2 सौ 45 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। वहीं 12वीं बोर्ड  में 7 हजार 9 सौ 15 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसके लिए 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। 

उन्होंने ने बताया कि, परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कई उड़न दस्ता की टीम बनाई गई है। मै खुद परीक्षा केंद्र जाकर निगाह बनाए रखूंगी। वहीं बोर्ड परिक्षाओं के संचालन को लेकर शिक्षकों को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा। 

मास्टर ट्रेनरों करेंगे मार्गदर्शन

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, बोर्ड की परिक्षाओं की तैयारी पूरी  कर ली गई है। सभी केन्द्राध्यक्षों को परिक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई है। वहीं समय-समय पर मास्टर ट्रेनरों के द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है।