रायपुर। भारतीय रेलवे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनों को लगातार पटरियों के कार्य से रद्द किया जा रहा है। 4 जून को रेलवे ने 18 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद लगातार 10 दिनों तक ट्रेन रद्द होती रही। वर्तमान में 14 जून से 13 जुलाई तक अलग-अलग तारीख में 115 ट्रेन रद्द हो चुकी है। जून में ऐसी कोई तारीख नहीं बची है, जिसमें ट्रेन रद्द न हो, इसलिए अब रेलवे ने जुलाई में ट्रेन रद्द करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को रेलवे ने 50 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किया, जिसमें 24 एक्सप्रेस ट्रेन जून से 13 जुलाई के बीच रद्द रहेगी। बाकी 28 ट्रेन का परिचालन जून में नहीं होगा। 

हरिभूमि ने जब पड़ताल की, तो पता चला 10 दिनों के केवल 15 रद्द ट्रेन पटरी में लौटी हैं, उसमें 10 लोकल पैसेंजर ट्रेन है। गुरुवार को रद्द हुई ट्रेनों में दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, संतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-कुर्ला, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, बीकानेर-पुरी, शालीमार- भुज एक्सप्रेस समेत विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस, भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी, जिससे हजारों यात्रियों को एक फिर से दिक्कत होगी। यात्री रोजना टिकट का रिफंड लेने से अब परेशान हो चुके हैं।

जोधपुर, भोपाल, विशाखापटनम 

27 जून एवं 04 जुलाई 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 29 जून एवं 06 जुलाई, 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 05, 06 व 09 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 06, 07 व 10 जुलाई को 20808 अमृतसर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 14 जून से 09 जुलाई 18236 बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 16 जून से 11 जुलाई 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिल्ली और पुरी

■ 16, 23, 30 जून व 07 जुलाई 20471 बीकानेर- पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 19, 26 जून एवं 03, 10 जुलाई 20472 पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 14, 21 एवं 28 जून 08475 पूरी-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
■ 15, 22 एवं 29 जून 08476 निजामुद्दीन-पूरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
■ 05, 06 व 09 20807 अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 05 व 09 जुलाई 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

मेमू पैसेंजर स्पेशल

■ 25 से 30 जून08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 25 से 30 जून 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 24 से 29 जून, 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 25 से 30 जून 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

टाटानगर और इतवारी

■ 24 से 29 जून 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
■ 25 से 30 जून, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 25 से 30 जून 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 25 से 30 जून 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) - टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।