कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम रिसदा में ट्रक ने सायकल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस जगह पर बाईपास बनाने की मांग की। उनका कहना है कि, इस रास्ते पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण अक्सर हादसे हो रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, रिसदा के मुख्य मार्ग में रविवार देर रात सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि, इस इलाके में सीमेंट संयंत्र होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे हादसे होते रहते हैं। ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां पर बाईपास बनाने की मांग की है।