गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर और दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है। नक्सलियों ने पुलिस पर ईलाज के लिए जा रहे नक्सली नेता को गिरफ़्तार करने का आरोप लगाया है। साथ ही ग्रामीण विज्जु वेंडजा को निशर्त रिहा करने की मांग की है। 

नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर लिखा है कि, महाराष्ट्र के अहेरी एरिया इंचार्ज DVCM कमांडर विकास उर्फ जेट्टी चैनू बीमारी की हालत में ईलाज के लिए फरसेगढ़ के रास्ते ईलाज के लिए जा रहा था। तभी सोमनपल्ली के पास पुलिस जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। नक्सली नेता के साथ एक ग्रामीण विज्जु वेंडजा को भी गिरफ्तार किया गया है और दोनों को यातनाये दी जा रही है। 

कोर्ट में पेश कर इलाज कराने की मांग 

नक्सलियों ने गिरफ्तार नक्सली को कोर्ट में पेश कर मुफ्त ईलाज करने और ग्रामीण विज्जु वेंडजा को निशर्त रिहा करने की मांग की है। नक्सलियों का कहना है कि, गिरफ्तार नक्सली नेता विकास को अगर कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की होगी।