रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित ऐश्वर्या अंपायर में गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां पर तैनात एक गार्ड के साथ विजय अग्रवाल नाम के युवक और उसके दोस्तों ने जमकर मारपीट की है। जिसके मारपीट और गालीगलौज का वीडियो भी सामने आया है। वहीं सोसायटी के रहवासियों ने मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
चार दिन पहले ऐश्वर्या अंपायर की बिल्डिंग से गिरकर छात्रा की मौत हुई थी।