सूरज सिन्हा-बेमेतरा। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेमेतरा में रविवार को आंवला नवमीं के दिन आंवला की पूजा आरती की गई। कार्तिक मास की नवमीं तिथि को आंवला नवमीं मनाया जाता है। इस दिन के महत्व की जानकारी शिक्षिका राजकिरण मिश्रा ने दी। 

उन्होंने बताया कि, इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन आंवला और आंवले के पौधे के दान करने से विशेष फल मिलता है। इस दिन किया गया दान कभी क्षय नहीं होता। इस दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन, मिठाई, फल खाने से आरोग्य की प्राप्ति होती है। सभी शिक्षिकाओं और बच्चों ने आंवले वृक्ष की पूजा विधि विधान से कर मिठाई, फल, खीर-पूड़ी का प्रसाद लगाया। 

बच्चों ने की पूजा अर्चना

आंवले पेड़ के नीचे सभी ने प्रसाद ग्रहण किया 

बच्चों को प्रसाद स्वरूप खीर, पूड़ी, मिठाई और फल वितरित किया गया। सभी बच्चों और शिक्षिकाओं ने आंवले वृक्ष के नीचे प्रसाद ग्रहण किया। इस पर्व में अधीक्षिका भारती धृतलहरे शिक्षिका राजकिरण मिश्रा, ममता गुरुपंच, ज्योति चंद्राकार, शिखा चौबे, गायत्री साहू, विजयलक्ष्मी, विजयलक्ष्मी परगनिया, सावित्री, दीप्ति सभी ने बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।