गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ में जवानों का एंटी नक्सल ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी कड़ी में FOB भीमाराम- पुजारी कांकेर एक्सीस पर नक्सलियों के द्वारा स्थापित किए गए लगभग 30 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया। यह मामला उसूर थाना क्षेत्रांतर्गत है। 

मिली जानकारी के अनुसार, थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत जेटीएफ सुरक्षा कैंप भीमाराम से कोबरा 204 और केरिपु 81 वाहिनी की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया था। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों के 30 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया। 

ध्वस्त करने के बाद की तस्वीर

इलाके में सर्चिंग जारी 

बता दें कि, अंदरुनी इलाके में कैंप स्थापित होने के बाद से जवान लगातार नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक और प्रशिक्षण केंद्र को ध्वस्त कर रहे हैं। वहीं बटालियन क्षेत्र में फोर्स एक्टीव है और सर्च अभियान भी जारी है।