रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांदुल स्थित वॉलफोर्ट पैराडाइज सोसाइटी परिसर में आश्वम टीम एंड टेक्नालॉजी वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर सोसाइटी ने अवेयरनेस कैंप भी लगाया, जिसमें जिसमें कॉलोनी के लोगों को वृक्षारोपण का महत्व समझाया गया। सोसाइटी के रहवासियों ने पेड़ लगाने का संकल्प लिया। इस मौके पर आश्वम के असिस्टेंट मैनेजर समेत सदस्य मौजूद रहे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान 

उल्लेखनीय है कि, विश्व पर्यावरण दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत उन्होंने 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाया था। उन्होंने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' के 111 वें एपिसोड में इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी। प्रधानमंत्री की उस मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई।

सीएम साय ने भी अपनी जन्मभूमि में किया था पौधारोपण 

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार 6 जुलाई को 'एक  पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत अपनी जन्मभूमि जशपुर जिले के बगिया गांव में अपनी माताजी के सम्मान में पौधारोपण किया। उन्होंने शासकीय हाईस्कूल बगिया परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि, इस अभियान के अंतर्गत लगे पौधे जननी और जन्मभूमि के रिश्ते को एक नई पहचान देंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में शामिल होने यहां पहुंचे थे। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय ने भी रुद्राक्ष का पौधा लगाया। वहीं प्रदेश के वित्त मंत्री और जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने आंवले का पौधा रोपा।