भिलाई। मवेशी का सिर मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना, दुर्ग पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। बवाल के बाद दुर्ग क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। इधर, इस मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 13 सदस्यीय समिति गठित की है। एएसपी अभिषेक झा को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

पुलिस के अनुसार,  दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक की सड़क पर एक मवेशी का कटा सिर मिला। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंच गए। बजरंगियों की मांग थी कि मवेशी के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द खोजकर उसके खिलाफ अपराध कायम किया जाए। थाने परिसर में मवेशी का सिर रखकर बजरंगियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, इसकी जानकारी लगते ही एएसपी, सीएसपी, डीएसपी समेत पुलिस बल कोतवाली थाना पहुंच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- कुत्ता उठाकर ले आया था

मामले में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, मवेशी के अवशेष को कुत्ते लेकर सड़क पर आ गए थे। उनका कहना है कि पास में ही मवेशियों को पाला जाता है। यदि वहां किसी जानवर की मौत हो जाती है तो उसके शव को खेत में डाल दिया जाता है। खेत के पास मरी हुई गाय पड़ी थी, इसे ही कुत्ता उठाकर सड़क पर ले आया था।