दिलीप वर्मा/तिल्दा नेवरा- छत्तीसगढ़ के तिल्दा सिमगा मुख्य मार्ग के सासाहोली में इंडिया नंबर वन में एटीएम लगा हुआ है। जहां पर चोरों ने एटीएम को उखाड़ कर ले जाने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस की सतर्कता से एटीएम चोरी होने से बच गया। 

बता दें, अज्ञात लुटेरे एटीएम मशीन को उखाड़ने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने इन चोरों के मसूबे को पूरा होने से पहले एटीएम को बचा लिया है। हालांकि सभी चोर मशीन को बाहर की तरफ छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

वाहन में लगे सायरन को सुनकर भागे चोर 

पुलिस के वाहन में लगे सायरन को सुनकर अज्ञात चोर एटीएम मशीन को बाहर ही छोड़कर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस की टीम ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। यहां बताना लाजमी होगा कि, तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरोरा में उक्त इंडिया नंबर वन के एटीएम मशीन को अज्ञात चोर उखाड़ कर ले गए, जिसका सुराग अभी तक नहीं मिला है।

गार्ड की व्यवस्था नहीं

इंडिया नंबर वन कंपनी में एटीएम लगा हुआ है। लेकिन गार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है।  साथ ही कई बैंकों में भी एटीएम लगा हुआ है। जहां गार्ड की व्यवस्था नहीं है।  गार्ड नहीं होने से लूटने वाले गिरोह एटीएम को निशाना बना रहे हैं।