रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर स्थित राम मंदिर में रामलला के लिए चावल अर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज छत्तीसगढ़ से 3 हजार क्विंटल चावल ट्रक के जरिए अयोध्या भेजा जाएगा। इसके अलावा सीएम साय अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
दोपहर 12.15 बजे वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर में आयोजित रामलला के लिए चावल अर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर 12.35 बजे से होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन रायपुर के अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद वे राज्य अतिथि गृह पहुना पहुंचेंगे।
दोपहर 2.15 बजे सरस्वती शिक्षा संस्थान सरस्वती विहार रोहणीपुरम् जाएंगे और वहां मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में शामिल होंगे।
वहां से 3.45 बजे वापस अतिथि गृह पहुना पहुंचेंगे।
22 जनवरी को अयोध्या में महा भंडारे का आयोजन
उल्लेखनीय है कि, अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी दिन महा भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस महा भंडारे के लिए प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से चावल भेजा जा रहा है।
1 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगे चावल
आज राजधानी रायपुर के राम मंदिर से ट्रकों में भरकर 3 हजार क्विंटल चावल श्री राम के घर अयोध्या भेजा जाएगा। सीएम साय इन ट्रकों को रवाना करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। ट्रकों को फूलों के मालाओं से सजाया गया है। अंदाजा है कि, ये चावल 1 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगे।