कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाखर विशिष्ट अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया फॉरेस्ट मिट के समापन में शामिल हुई। इससे पहले वे बारनावापारा अभयरण्य पहुंची। उन्होंने परिवार संग वन भ्रमण और सफारी का लुत्फ़ उठाया।
बारनावापारा अभयारण्य के घने जंगल एवं स्वच्छन्द विचरण करते हुए वन्य जीवों ने उन्हें खूब भाया। उन्होंने अभयारण्य भ्रमण को अब तक की सबसे अच्छा अनुभूति बताते हुए विजिटिंग रजिस्टर दर्ज में किया। अभयारण्य में वनों का संरक्षण, साफ -सफाई,संतुलित पारिस्थितिक तंत्र तथा वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा।
अखिल भारतीय वन खेल खुद प्रतियोगिता में हुई शामिल
गौरतलब है कि, मनु भाकर 27 वीं अखिल भारतीय वन खेल खुद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंची हैं। रायपुर से रविवार को बारनावापारा अभयारण्य भ्रमण क़ा आनंद लिया। सुश्री भाकर पेरिस ओलम्पिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीता है।