कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक और सड़क हादसा हुआ है। जिले में सबसे ज्यादा हादसे पलारी थाना क्षेत्र में हो रहे हैं। ये हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। 

इसी कड़ी में मंगलवार 13 अगस्त की सुबह 11:00 बजे पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ा के पास अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर किनारे गड्ढे में जा गिरी। जिससे बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अल्ट्रा ट्रेक सीमेंट संयंत्र में काम करने वाले फायर ऑफिसर विश्व रंजन महाराणा के रूप में हुई। मृतक रायपुर से अपनी मोटर सायकल से बलौदाबाजार की ओर जा रहे थे। 

सड़क हादसे में सीमेंट संयंत्र के फायर ऑफिसर की मौत

ओडिशा का रहने वाला है मृतक 

पलारी पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में रखवाया है। वहीं हादसे की सूचना के बाद संयंत्र के अधिकारी भी थाना पलारी पहुंच चुके हैं। बता दें कि, मृतक भुवनेश्वर ओडिशा के रहने वाले थे, उनके परिजनों के आने के बाद ही आगे पंचनामा इत्यादि की कार्रवाई की जाएगी।