रायपुर। पश्चिम बंगाल से आलू पर लगा बैन तो अब समाप्त हो चुका है और भरपूर आवक भी हो रही है। इससे थोक में आलू की कीमत 40 रुपए से घटकर 27 रुपए हो गई है, थोक में 13 रुपए कीमत कम होने के बाद भी चिल्हर में दाम नहीं घटे हैं। चिल्हर बाजार में जमकर लूट हो रही है। कीमत पर कहीं कोई नियंत्रण नहीं है। ज्यादातर सब्जी  मंडी में आलू अब भी 50 रुपए तक बिक रहा है। प्याज की कीमत थोक में 40 से 42 रुपए होने के बाद अब 50 से 55 रुपए में बिक रहा है। अपने प्रदेश में आलू बंगाल और उत्तरप्रदेश से आता है।

रायपुर संभाग के साथ दुर्ग संभाग में ज्यादातर बंगाल का आलू बिकता है। इसी के साथ बिलासपुर और सरगुजा संभाग में यूपी का आलू बेचा जाता है। पिछले माह बंगाल के आलू पर वहां की सरकार ने बैन लगा दिया था, जिसके कारण आलू की आवक बंद तो नहीं, लेकिन कम हो गई थी। आलू चोरी-छिपे आने के कारण कीमत बढ़ गई थी। ऐसे में आलू की कीमत थोक में 40 रुपए के पार हो गई थी। इसकी वजह से चिल्हर में आलू 50 रुपए के पार हो गया था।

चिल्हर में मनमानी कीमत

थोक कारोबारियों के मुताबिक, पिछले चार-पांच दिनों से बंगाल से आने वाले आलू पर बैन हट जाने के कारण अब वहां से भरपूर मात्रा में आलू आ रहा है। प्रदेश में बंगाल और यूपी से मिलाकर रोज 60 ट्रक आलू आता है। पहले यूपी से तो पूरा माल आ रहा था,लेकिन बंगाल से बहुत कम माल आने के कारण इसकी कीमत ज्यादा हो गई थी। अब बंगाल से भी पूरा माल आ रहा है। ऐसे में थोक में आलू की कीमत 23 रुपए से प्रारंभ होकर अच्छी क्वालिटी का आलू 27 रुपए किलो बिक रहा है। इतना सब होने के बाद भी चिल्हर मंडी में आलू की कीमत सब्जी वालों से लेकर किराना दुकान वाले 50 रुपए तक वसूल रहे हैं। चिल्हर कारोबारी ग्राहकों से यही कह रहे हैं कि थोक में कीमत ज्यादा है तो क्या करें।

प्याज की आवक अब भी कम

छत्तीसगढ़ के साथ देश के ज्यादातर राज्यों में प्याज महाराष्ट्र के नासिक से आता है। अगले से दूसरे सप्ताह तक तो वहां से आने वाले प्याज की जहां आवक ठीक हो रही थी, वहीं कीमत भी कम होने के कारण यह थोक बाजार में 30 से 32 रुपए में बिक रहा था। ऐसा होने से बीते लंबे समय से प्याज की कीमत प्रदेश में 40 रुपए किलो चल रही थी, लेकिन अचानक महाराष्ट्र से आने वाले प्याज की कीमत जहां बढ़ गई है, वहीं माल भी कम आ रहा है। कारोबारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र से कम माल आने का कारण यह है कि महाराष्ट्र से ज्यादा प्याज अब पश्चिम बंगाल जा रहा है। इसी के साथ प्याज बंगलादेश भी जाने लगा है, जिसके कारण प्याज की कीमत बढ़ गई है। थोक में ही इस समय प्याज की कीमत 40 से 42 रुपए किलो है। ऐसे में चिल्हर में यह 50 से 55 रुपए में बिक रहा है।

कीमत घटी

भनपुरी थोक आलू-प्याज विक्रेता संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि, बंगाल से अब भरपूर मात्रा में आलू आ रहा है। आवक ज्यादा होने से कीमत भी कम हो गई है। अच्छी क्वालिटी का आलू 27 रुपए किलो तक बिक रहा है।