महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक ख़त्म करने के बाद सेड़वा में CRPF 241 बस्तरिया बटालियन के हेड क्वाटर में पहुंचे। जहां पर उन्होंने जवानों के साथ समय बिताया। इस दौरान सीएम ने जवानों को खाना परोसा और साथ में  भोजन भी किया। वहीं इस दौरान CRPF की तरफ से  सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट की गई।  

दरअसल सोमवार को सीएम साय चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां पर वे बैठक ख़त्म करने के बाद बस्तरिया बटालियन हेड क्वाटर गए। सीएम ने CRPF का वर्दी पहनी और जवानों से मुलाकात की। इस दौरान नक्सली मोर्चे पर तैनात सभी जवानों को उपहार भी दिए। साथ ही सीएम ने सभी जवानों की हौसला अफजाई भी की। बटालियन में तैनात CRPF की महिला और पुरुष कमांडो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 

इसे भी पढ़ें.... सड़कों पर हाईकोर्ट सख्त : टोल से कमाई पर सड़कें बदहाल

CRPF जवानों को खाना परोसते हुए सीएम साय

CRPF कैम्प में सीएम ने किया रात्रि विश्राम 

भोजन के बाद सीएम ने रात्रि विश्राम CRPF कैम्प में किया। सीएम के साथ पुलिस अधिकारी अशोक जुनेजा, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर, एसपी मौजूद रहे।  सीएम कैम्प से निकलकर सुबह केशलूर हेलीपैड से दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना हुए।  जहां पर उन्होंने दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी देवी के मंदिर में उन्होंने मातारनी का आशीर्वाद लिया।