रायपुर- चेन्नई से रायपुर आने वाली 6E6797 इंडिगो की फ्लाइट पर मधुमक्खियों ने अचानक से हमला बोल दिया है। विमान के पिछले हिस्से में बहुत सारी मधुमक्खी भिनभिनाती हुई दिखाई दी है। जिसकी वजह से रायपुर आने वाले यात्री चेन्नई एयरपोर्ट से बस में निकले, लेकिन वहीं फंसे रह गए। क्योंकि एयरपोर्ट स्टाफ ने मधुमक्खियों के डर से फ्लाइट का दोनों तरफ से गेट बंद कर दिया था। 

बता दें, मधुमक्खियां विमान के अंदर तक न आ जाए, इसके लिए यात्रियों को बस में ही रहने को कहा गया था। उस वक्त अगर यात्री फ्लाइट में चढ़ गए होते और साथ में मधुमक्खियां भी घुस जाती तो यह काफी भयाभय स्थिति बन जाती...

आईटी सेल के उप संयोजक मौजूद 

जानकारी के मुताबकि, बीजेपी के आईटी सेल के उप संयोजक मितुल कोठारी उपस्थित है। यानी वे भी यात्रियों के साथ चेन्नई में फंसे हुए हैं। इसके अलावा विमान में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री शामिल है।