बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे और बोर्ड परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसपी कोशले ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पहले शासकीय हाई स्कूल देवरी का निरीक्षण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़गिरी चल रहे परीक्षा का भी निरीक्षण किया। वहां गृहविज्ञान विषय में कुल दर्ज 31 में से 31 परीक्षार्थी उपस्थित थे। कोई भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहे।

सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित पाया गया।  किसी भी प्रकार का कोई नकल प्रकरण नहीं मिला। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, बोर्ड परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी कोशले सहित सभी अधिकारी बीआरसी कार्यालय बेरला पहुँचे। 

मूल्यांकन के लिए दूसरे विकासखंड भेजी जा रही हैं  उत्तर पुस्तिकाएं

केंद्रीयकृत परीक्षा कक्षा पांचवीं, कक्षा आठवीं के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य के लिए बेरला विकासखण्ड की उत्तरपुस्तिकाओं को अन्य विकास खंड साजा में पहुँचाने के उद्देश्य से स्वयं उपस्थित होकर मूल्यांकन कार्य के लिए वितरण किया। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने की कार्रवाई पूर्ण की। वहीं बेमेतरा विकासखण्ड की उत्तर पुस्तिका को नवागढ़ और नवागढ़ की उत्तरपुस्तिका को बेमेतरा विकासखण्ड भेजने की कार्रवाई की गई।

ये लोग रहे मौजूद 

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने कहा कि, राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार मूल्यांकन कार्य को पूरी तरह से गंभीरता पूर्वक लेना है। इस अवसर पर बीआरसी बेमेतरा राजेन्द्र कुमार साहू, एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू, सोनलाल चंद्राकर, धनीराम बंजारे सीएसी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।