अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया है। गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अजिरमा में चोर श्री राधा कृष्ण मंदिर में घुसे और मुख्य गेट, गर्भगृह, दान पेटी और अलमारी का ताला तोड़ कर 5 लाख रूपये लेकर गायब हो गए। सुबह जब ग्रामीणों ने इसकी सुचना को दी है, पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

सीएम साय ओडिशा के लिए होंगे रवाना 

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शनिवार को चुनाव के लिए ओडिशा जहां। वे सुबह 10.30 बजे ओडिशा के लिए रवाना होंगे और वहां दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। नुआपाड़ा और कालाहांडी जिले में उनकी जनसभायें होंगी उसके बाद वे शाम 4.30 बजे राजधानी रायपुर वापिस आ जाएंगे। 

ड्राइवर ने एल्युमिनियम से भरा ट्रक भेजा 

कोरबा जिले की बालको कंपनी से एक ट्रक एल्युमिनियम भरकर गुजरात जाने के लिए निकला। जिसकी कीमत 1 करोड़ 80 लाख रूपये थी लेकिन ईस्ट इंडिया की कंपनी के मैनेजर को बनी सिंह ने की बालको पुलिस से शिकायत की कि, ट्रक को माल डिलीवर ना कर बेच दिया है। जिसके बाद पुलिस ने 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

सूरजपुर में आंधी- तूफान के साथ बारिश 

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। जहां पूरे इलाके में तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई और कई पेड़ धरासाई हो गए। एक कार के ऊपर पेड़ गिर पड़ा, कई कच्चे मकानों और स्कूलों के छत गिर पड़े। कई घरों में भी पानी घुस गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक मौसम ऐसे ही रह सकता है।

आमसभा में भड़के चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27 अप्रैल को चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से संविधान संशोधन को लेकर आमसभा बुलाई गई थी। जहां बीच सभा में पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भड़क गए और उन्होंने गलत ढंग से आमसभा बुलाकर संविधान संशोधन का आरोप लगाया।  नियमानुसार तीन प्रमुख पदों पर दो बार चुनाव लड़ने का है। जिसमें पदाधिकारी बदलाव करना चाहते थे। जिसके बाद उन्होंने चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी को चिट्ठी लिखकर इसका जवाब मांगा। वहीं पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और तेज धूप और गर्मी से कुछ दिनों तक राहत मिलेगी। आंधी चलने और गरज चमक के साथ बारिश के आसार जतायें हैं। बस्तर के कई जिलों में गरज चमक के साथ जमकर बारिश होगी। शुक्रवार को प्रदेश में कोरबा में 43.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।