गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर  में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी की चपेट में आने से एक आदिवासी ग्रामीण की मौत हो गई है। मृतक का नाम बनारू अकाली बताया जा रहा है। वह बांस लेने के लिए पहाड़ पर गया था, इसी दौरान वापसी के बीच वह नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईडी की चपेट में आ गया। यह पूरा मामला कौशलनार के पटेलपारा का है। 

नक्सलियों की IED की चपेट में आने से हुई थी मासूम की मौत 

उल्लेखनीय है कि, नक्सल प्रभावित इलाका बीजापुर में नक्सलियों के लगाए गए आईडी की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई थी। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिये नक्सलियों ने IED बम लगाया था। इसी बीच मासूम ग्रामीण इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई है। गंगालूर थाना क्षेत्र के पटेलपारा मुतवेंडी का रहने वाला ग्रामीण गड़िया मुतवेंडी से 3 किलोमीटिर दूर वनोपज संग्रहण के दौरान आदिवासी युवक की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने दी है। 

इसे भी पढ़ें... नक्सलियों ने लगाया IED : सुरक्षा बलों को उड़ाने का था प्लान, चपेट में आए मासूम ग्रामीण की मौत