बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी में 28 से 31 अक्टूबर तक 5वीं राज्य स्तरीय जूनियर-सीनियर मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय पांडेय, ऐडमिनिस्ट्रेशन, कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी बिलासपुर द्वारा किया गया। इस आयोजन में बिलासपुर, रायपुर, नारायणपुर, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, कोरबा, और बलौदाबाजार से कुल 150 जूनियर व सीनियर बालिका और बालक मलखंभ खिलाड़ी, अधिकारी एवं निर्णायक भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में इंडियाज गाट टैलेंट सीजन दस के विजेता मलखंभ खिलाड़ी भी शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। विजेताओं का सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण 29 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजे आयोजित होगा।
विश्व मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन भी बिलासपुर में
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 14 से 18 नवंबर 2024 को बिलासपुर में होने वाली 34वीं जूनियर और 37वीं सीनियर नेशनल महिला-पुरुष मलखंभ प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम के रूप में भाग लेंगे। नेशनल प्रतियोगिता के बाद विश्व मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन भी बिलासपुर में होने जा रहा है, जिसमें अमेरिका, जापान, नेपाल सहित कई देशों के खिलाड़ी व अधिकारी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के अध्यक्ष ने जताया आभार
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया और मलखंभ खेल के इतिहास पर प्रकाश डाला, वहीं महासचिव डॉ. राजकुमार शर्मा ने आभार प्रकट किया। उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के पदाधिकारी, कृष्णा पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक, और बड़ी संख्या में दर्शक एवं नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पुष्कर दिनकर द्वारा किया गया।