बिलासपुर। छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के द्वारा 14 से 18 नवंबर तक बिलासपुर के बीआर यादव इनडोर खेल परिसर में आयोजन किया गया। जहां 34 वीं जुनियर बालक- बालिका और 37 वीं सीनियर महिला- पुरूष के राष्टीय मलखंब का खेल का आयोजन किया रहा है।
मैंच के तीसरे दिन बालिका 16 टीम ने चैम्पियनशिप में 80.45 अंको के साथ प्रथम और छत्तीसगढ़ 77.45 द्वितीय, तमिलनाडु 75.80 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार व्यक्तिगत आल आलराउंड में एमपी की बालिआओं में माही 16.45, याशिका 16.10 और ने चेरवी 16.5 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान पर रही। वहीं छत्तीसगढ़ की दुर्गेश्वरी 15.95 अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रही।
इन राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा
इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पांडिचेरी, दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, गुजरात, तमिलनाडु, केरला, तेलंगाना, चंडीगढ़, ओडीसा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू- कश्मीर, दादरा नगर, हवेली, दीव, आसाम की टीमें हैगिंग मलखंब, रोप, पोल मलखंब पर अपना प्रदर्शन कर रही है। मलखंब प्रतियोगिता लगातार देर रात्रि तक चलती रही।
इसे भी पढ़ें... मुठभेड़ में घायल जवान रायपुर लाए गए : बोले- दो दर्जन के आसपास नक्सली मौजूद थे, कई मारे गए, कुछ भाग निकले
इन्हें भेंट किया गया प्रतीक चिन्ह
इस कार्यक्रम में नवीन सिंह, मुख्य सामग्री प्रबंधक एसईसीआर बिलासपुर, सुरेश सिंह, शालिनी सिंह, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, भूपू आईएएस, गुड्डा कश्यप और मलखंब फैडरेशन आफ इंडिया के महासचिव धर्मवीर सिंह थे। अतिथियों का स्वागत छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के पदाधिकारी प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डॉ. राजकुमार शर्मा, महासचिव, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, प्रशांत तिवारी ने बुके, फूल माला के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस अखिल भारतीय मलखंब प्रतियोगिता को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के पदाधिकारी अनिल टाह, संरक्षक, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डॉ. राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार, बिसन कसेर, उपाध्यक्ष, विरेंद्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, किशोर कुमार वैष्णव, मनेंद्रगढ़, मिलिंद भानदेव, विशाल दुबे कोरबा, रामपुरी गोस्वामी, जीपीएम, मनोज प्रसाद, नारायणीय, राजेन्द्र पटेल, तरूण पटेल सारंगढ़, पुष्कर दिनकर, पामगढ़, पुरेंद्र कोसरिया, रायपुर, प्रशांत तिवारी, कृष्ण प्रसाद यादव, अंशु भारती, मृणाल मुले, हर प्रसाद कैवरत आदि अपना योगदान दे रहे हैं और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।