संदीप करिहार- बिलासपुर। शहर में खतरनाक स्टंट करने वाले युवकों पर बिलासपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। बीते 9 अगस्त की रात करीब 9 बजे गांधी चौक से जगमल चौक की ओर क्रेटा कार को तेज रफ्तार में खतरनाक स्टंट करते हुए आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) कैमरा ने कैद कर लिया था। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है 

मोटर व्हीकल एक्ट और BNSS की धारा के तहत मामला दर्ज 

जसपाल सिंह धिरही निवासी चौहाधामा मस्तुरी जिला बिलासपुर। शिवेश सिंह,निवासी देवरीखुर्द बिलासपुर। प्रियांशु बकसेल ,थाना सिरगिट्टी क्षेत्र बिलासपुर।इन युवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 112 / 183 (1,A) के तहत चालानी कार्यवाही कर 3000 रुपये का जुर्माना लगाया है और BNSS की धारा 126, 135(3) के तहत मामला दर्ज किया है । पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर उनकी कार को जब्त कर लिया।

कान पकड़वाकर मँगवाई माफी 

कोतवाली थाना प्रभारी एसआर साहू ने इन युवकों को भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने की कसम खिलाई और कान पकड़वाकर युवको से माफी भी मंगवाई।बिलासपुर पुलिस ने इस घटना के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंटबाजी और खतरनाक ड्राइविंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।