संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर घर में घुस गया। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना लिम्हा गांव की है। बताया जा रहा है कि, ट्रेलर चालक टोल टैक्स बचाने के लिए गांव की सड़क से होकर कोरबा की ओर जा रहा था। तभी अचानक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें... हादसा : पुलिस विभाग के वाहन की चपेट में आया आरक्षक, मौत

हाईवा ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौके पर मौत

इधर, बलौदाबाजार जिले से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। रेत से भरी हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में लिया। जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे में मृतक एक युवक का शव निकाल कर मर्चुरी में भिजवाया गया। वहीं दूसरे युवक का शव अभी भी हाईवा के नीचे बाइक सहित दबा है। 

आरोपी हाईवा चालक फरार

दरअसल, यह पूरी घटना पलारी थाना क्षेत्र का है। जहां के ग्राम कौड़िया और वटगन के बीच यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई है। मृतक युवकों में से एक का शव अभी भी हाईवा में फंसा हुआ है। जिसे पुलिस निकालने का प्रयास कर रही है। वहीं घटना के बाद से ही आरोपी हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है।