तरुणा साहू- रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरे हो गए हैं। बीते 12 महीनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के साथ सरकार काम कर रही है। ऐसे में आइये जानते हैं साय सरकार की एक साल के उपलब्धियों के बारे में।

कृषक उन्नति योजना

कृषक उन्नति योजना के तहत प्रदेश में 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रूपए में धान की खरीदी की गई है। साथ ही किसनों को दो साल के बकाया धान बोनस का भुगतान किया गया।

महतारी वंदन योजना 

राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख माताओं और बहनों को प्रतिमाह एक हजार रूपए प्रति माह प्रदान करती है। अब तक इस योजना के तहत विष्णु सरकार ने 9 किस्तें जारी कर चुकी हैं।

महतारी वंदन योजना में महिलाओं को प्रतिमाह मिल रहा एक हजार रुपये

प्रधानमंत्री आवास योजना 

पीएम आवास योजना के तहत राज्य के 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है। 

श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना

इस योजना के तहत राज्य के 20 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम और काशी धाम की निःशुल्क यात्रा कराया गया है। तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4000 रूपए से बढ़ाकर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा तथा बोनस का भुगतान।

प्रधानमंत्री आवास योजना

मूलभूत सुविधाओं का विकास

नई औद्योगिक नीति- सिंगल विंडो सिस्टम 2.0। इसके अलावा नियद नेल्ला नार सुरक्षा कैम्पों के 5 किमी की परिधि में स्थिति गांवों में, 17 विभागों के 53 कल्याणकारी योजनाओं और 28 सामुदायिक सुविधाओं के तहत मूलभूत सुविधाओं का विकास।

नक्सलियों पर नकेल

नक्सल ऑपरेशन में 213 से अधिक माओवादी ढेर, डेढ़ हजार से अधिक माओवादी आत्मसमर्पित या जेल, आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए 15 हजार प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति मिली। 

नियद नेल्लानार योजना

भ्रष्टाचार पर अंकुश

भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सुशासन एवं अभिसरण विभाग, ई-ऑफिस, सुगम एप, अटल मॉनिटरिंग पोर्टल, सीएमओ पोर्टल, स्वागतम एप, बस संगवारी एप, खनिजों का ऑनलाईन ट्रांजिट पास, जेम पोर्टल से शासकीय खरीदी/सेवा, लकड़ियों का ई-ऑक्शन।

5 साल तक मिलेगा मुफ्त राशन 

लाख गरीब परिवारों को 5 साल तक मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया गया है। लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बहाल, 5 साल के एरियर्स का भुगतान, पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी, राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि ।

सीजी पीएससी में पारदर्शिता 

सीजीपीएससी घोटाले की सीबीआई जांच, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की गई। साथ ही शासकीय सेवाओं में भर्ती के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट, ट्रायबल यूथ हॉस्टल दिल्ली में सीटों की वृद्धि, 9 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई। एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी माध्यम में, चिकित्सों और पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्ती की गई। 

सीजीपीएससी परीक्षा में आई पारदर्शिता

राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू 

18 स्थानीय भाषा में पढ़ाई, पीएम श्री स्कूल, एआई रोबोटिक एवं कौशल विकास की पढ़ाई, न्योता भोज, पैरेंट-टीचर मीटिंग, 5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा। गुरु घासीदास- तमोर पिंगला टाईगर रिजर्व का गठन, देश का तीसरा सबसे बड़ा टाईगर रिजर्व।

हवाई सेवाओं का विस्तार

अम्बिकापुर से हवाई सेवाओं का प्रारंभ, जगदलपुर-बिलासपुर-रायपुर में हवाई सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार। राजिम कुंभ (कल्प) का पुनः आयोजन प्रारंभ हुआ।

टूरिज्म कॉरिडोर

पर्यटन कॉरिडोर

बस्तर पर्यटन कॉरिडोर का निर्माण, धुड़मारास, इको टूरिज्म और नेचरोपेथी को बढ़ावा। 
रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में सर्वसुविधायुक्त हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण। नवा रायपुर में आईटी हब बनाने की प्रक्रिया शुरू, कंपनियों से एमओयू हुआ।