राजनांदगांव/जगदलपुर / धमतरी । आगामी एक मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर राज्य के सभी जिलों में प्रश्नपत्र पहुंच गए हैं। परीक्षा के दिन तक इन प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रॉग रूम से थाना तक तगड़ी सुरक्षा की गई है, लेकिन जिस दिन परीक्षा होनी है, उस दिन के लिए कोई इंतजाम नहीं। किए गए हैं। परीक्षा  वाले दिन केंद्राध्यक्ष अपने दोपहिया वाहनों से बिना किसी सुरक्षा बोर्ड के प्रश्नपत्र थानों से केंद्र तक पहुंचाएंगे। उल्लेखनीय है कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा  आगामी एक मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू की जा रही है। 

माशिमं ने राज्य के सभी जिलों में प्रश्नपत्र के साथ उत्तरपुस्तिका की पेटी भेज दी है। जिलों के स्ट्रॉग रूम में फिलहाल पेपर रखे गए हैं, जहां कल से इनका वितरण शुरू किया जाएगा। प्रदेश स्तर से जिलों और थानों तक पेपर को पहुंचाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन यह इंतजाम थानों तक ही सीमित रह जाएंगे। वहां से परीक्षा केंद्रों तक भगवान भरोसे ही प्रश्नपत्र रवाना होंगे। बताया जाता है कि राज्य शासन ने थानों से केंद्र तक पेपर ले जाने के लिए कोई व्यवस्था या फंड जारी नहीं किया है। जिसके चलते केंद्राध्यक्ष अपने निजी वाहन के जरिये ही पेपर को केंद्र तक ले जाते हैं। कुछ केंद्राध्यक्षों से जब हरिभूमि ने बातचीत की तो उनका कहना था कि जिस दिन पेपर होता है, उस दिन ही थानों से वे अपने दोपहिया वाहन में पेपर लेकर जाते हैं। अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जान जोखिम में डालकर यह काम करना पड़ता है।

कई थानों की दूरी परीक्षा केंद्र से काफी अधिक

धमतरी के मगरलोड ब्लाक का भेंडरी ऐसा परीक्षा केंद्र हैं, जहां से प्रश्न पत्रों को लाने के लिए शिक्षकों और पुलिस जवानों को 20 किमी का सफर तय करना पड़ेगा। वहीं मोहेरा परीक्षा केंद्र का प्रश्न पत्र गरियाबंद थाने में रखा जाएगा। डूब प्रभावित क्षेत्र के परीक्षा केंद्र अकलाडोंगरी का प्रश्न पत्र चारामा थाने में रखा जाएगा। बोर्ड परीक्षा अब कुछ दिन ही दिन शेष है, जिसके चलते परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री शुक्रवार को जिले में लाई गई है। इसे शिवसिंह वर्मा स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई है। शनिवार की सुबह परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षों को यह गोपनीय सामग्री वितरित की जाएगी। केंद्राध्यक्ष इन सामग्रियों को समीप के पुलिस थानों में सुरक्षित ढंग से रखेंगे। बता दें कि जिले में 85 परीक्षा केंद्र हैं। इन केंद्रों की गोपनीय सामग्रियों को 14 थानों में रखी जाएगी। कई थानों की दूरी परीक्षा केंद्र से काफी अधिक है। कई परीक्षा केंद्र 15-20 किमी दूरी पर हैं। वहीं मगरलोड का मोहेरा और धमतरी का अकलाडोंगरी परीक्षा केंद्र का प्रश्न पत्र दूसरे जिले के थानों में रखा जाएगा।

जहां थाना, वहां केंद्र  

दक्षिण बस्तर संवेदनशील क्षेत्र होने से जहां पुलिस थाना है, वहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हालांकि कुछ परीक्षा केंद्र की थाना से लगभग 5 किमी दूरी है। इस बात की पुष्टि सुकमा और कोंटा के खंड शिक्षाधिकारियों ने की है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल थाना से परीक्षा केंद्र 5 से 10 किमी बताई जा रही है।

दरभा, बस्तर, बकावंड, लोहंडीगुड़ा, बास्तानार थाना कर्मियों को करनी होगी मशक्कत

बस्तर जिले में 140 हाई और हायर सेकंडरी स्कूल संचालित है। इनमें लगभग 100 स्कूलों को परीक्षा केंद्र में तब्दील किया गया है, जबकि आज भी बस्तर संभाग के दर्जनों वनोच्छादित हाई स्कूल है, जिनकी थाना से 8 से 20 किमी है। पुलिस टीम को प्रश्न पत्र को सुरक्षित परीक्षा केंद्र पहुंचाने की जिम्मेदारी है। थाना से दूरी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के जिम्मेदार इस संबंध में कुछ कहने से। हने से बच रहे है। जगदलपुर थाना से लगभग 20 किमी नानगुर परीक्षा केंद्र जो सर्वाधिक दूरी में चिन्हित है। जबकि पुसपाल 12 किमी, नियानार 5 किमी, जमावड़ा 15 किमी और तीतिरगांव 5 किमी दूरी पर थाना है। 

दरभा ब्लॉक के 9 परीक्षा केंद्र में 4 ऐसे परीक्षा केंद्र है जिनकी थाना की दूरी 8 से 15 किमी है। जिनमें चिंगपाल, नेंगानार, छिंदबहार और मावलीगुड़ा शामिल है, जबकि बस्तर ब्लॉक 8 परीक्षा केंद्र की थाना से 8 से 15 किमी की दूरी पर स्थित है। इनमें भानपुरी थाना के अंतर्गत 8 किमी दूर केशरपाल, लगभग इतने ही 8 किमी पर चपका, 10 किमी खोरखोसा से बस्तर पुलिस थाना लगभग 10 किमी, भानपुरी थाना से कुंगारपाल 8 किमी, चेराकुर से भानपुरी थाना 10 किमी, बड़े चकवा परीक्षा केंद्र से बस्तर पुलिस थाना 115 किमी, लामकेर से थाना की दूरी 8 किमी और बस्तर थाना से रोतमा परीक्षा केंद्र 12 किमी दूरी पर स्थित है। यदि हम बकावंड ब्लॉक के परीक्षा केंद्रों से पुलिस थाने की दूरी स्पष्ट करें तो तारापुर ऐसा परीक्षा केंद्र है, जिसे बकावंड थाना टीम को 14 किमी दूरी तय कर परीक्षा केंद्र पहुंचना है, जबकि अन्य परीक्षा केंद्र जिनकी थाना से 10 से 12 किमी है, इनमें करपावंड थाना से कोलावल 10 किमी, जैबेल से लगभग 10 किमी, बकावंड थाना से जैतगिरी परीक्षा केंद्र 12 किमी, करितगांव से थाना की दूरी 10  किमी जबकि इसी ब्लॉक का बोरपदर परीक्षा 10
जगदलपुर कोतवाली पुलिस से प्रश्नपत्र पहुंचाया जाता है।